एक बाप-बेटे पाल्थी मार ज़मीन पर बैठे हैं और सामने रखी ढेरों फ़ाइलें और सरकारी काग़ज़ों को क़रीने से समेट रहे हैं.
पास
ही रसोई में चावल और मछली का झोल पक रहा है. सामने रखे टीवी में एक
बांग्ला न्यूज़ चैनल पर ख़बर आ रही है कि ममता बनर्जी और अमित शाह अलग-अलग तारीख़ों पर इलाक़े में चुनाव प्रचार करेंगे. पैंतीस साल के बप्पा बंगाल ने पिता से कहा, "काओके वोट देबे ना", यानी किसी को भी वोट नहीं देना है इस बार.
पिता ने हामी भारी और रसोई की तरफ़ भात लेने बढ़ गए.
बप्पा के परिवार में कुल छह सदस्य हैं, जिसमें माँ-बाप, पत्नी के अलावा दो बच्चे भी शामिल हैं.
इनकी तीन पीढ़ियाँ पश्चिम बंगाल के सिंगूर में रहती आईं हैं और उनके मुताबिक़, "हमने हर चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लिया, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ".
उन्होंने कहा, "ये सब ज़मीन हमारी है, पूरे सात बीघा. मुझसे बोलते हैं आपका ज़मीन ठीक हो गया आप ले लो, मैं आया तो देखा मेरी ज़मीन ऐसे ही पड़ी हुई है."
मैंने पूछा आख़िर इस ज़मीन में आप खेती क्यों नहीं करना चाहते?
अब बप्पा की आवाज़ में गुस्साहट समा चुकी थी, "खेती कैसे करेंगे इस ज़मीन पर. पहले कैसी थी और अब कैसी हो गई है, इसको खेती के लायक बनाने के लिए ही डेढ़ दो लाख रुपए ख़र्च करने होंगे, कहाँ से लाएँगे".
मैंने थोड़ा आगे बढ़ कर खेत के भीतर जाकर देखा तो बप्पा की बात समझ आई. उनके खेत की ज़मीन में सीमेंट और पत्थर के टुकड़े मिल चुके हैं और मिट्टी का रंग भी वैसा नहीं रहा जैसा इस इलाक़े में होता है, गाढ़ा भूरा.
बप्पा बंगाल सिंगूर के उन साढ़े तीन हज़ार किसानों में से एक हैं जिनको 2004 से 2005 तक इलाक़े में हुए ज़मीन अधिग्रहण के छह लाख रुपए मिले थे जो पिता और उनके भाइयों में बराबरी से बँट गए.
लेकिन आज वे उस दिन को कोसते है जब उनके परिवार ने राज़ी-ख़ुशी अधिग्रहण के लिए ज़मीन दे दी थी. दरअसल, 2007 में ये ज़मीन टाटा समूह को दी गई और यहाँ पर नैनो कार प्लांट लगा.
प्लांट लगाने के साथ स्थानीय लोगों की रोज़गार देने की भी बात हुई थी जिसपर अमल शुरू हो गया था.
बप्पा और सैंकड़ों स्थानीय लोगों को तीन महीने का पॉलीटेक्निक कोर्स भी मुफ़्त करवा दिया गया था.
लेकिन उसके बाद परिस्थियाँ पलट गईं. पूरी तरह चालू होने के पहले ही क़रीब 1,000 एकड़ तक फैली फ़ैक्टरी विवाद में फँसी और फिर यहाँ से हटा ली गई.
सिंगुर में टाटा की नैनो परियोजना के लिए सरकार ने किसानों की ज़मीन का अधिग्रहण किया था.
सरकारी आँकड़ों के मुताबिक, कोई 2400 ऐसे किसान थे जिनसे उस परियोजना के लिए जबरन ज़मीन ली गई थी.
इन अनिच्छुक किसानों की ज़मीन लौटाने के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने इतना बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया था कि टाटा को कारोबार समेट कर गुजरात जाना पड़ा.
2008 में टाटा समूह ने सिंगूर स्थित अपने संयंत्र को पश्चिम बंगाल से हटाने का फ़ैसला किया था.
विरोध की अगुवाई करने वाली ममता बनर्जी ने 2011 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सिंगूर को एक बड़ा मुद्दा बनाया और तब से सत्ता में हैं.
उस आंदोलन के दौरान ममता ने नारा दिया था, "माँ, माटी और मानुष" जो आज भी उनकी पार्टी के बैनरों पर दिखता है.
लेकिन जिनकी ज़मीन लौटा दी गई, उनकी शिकायत बरक़रार हैं.
No comments:
Post a Comment